top of page

Department of Hindi

हिन्दी भाषा के बारे में ज़रूरी बातें जानने के लिए, हिन्दी भाषा का उद्भव और विकास कोर्स किया जा सकता है. इस कोर्स में हिन्दी भाषा के उद्भव और विकास से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समझदारी विकसित की जाती है.

>हिन्दी भाषा को फ़ारसी के शब्द 'हिंद' से मिली है जिसका मतलब है 'सिंधु नदी की भूमि'. 

>हिन्दी को भारत सरकार ने 14 सितंबर, 1949 को राजभाषा के रूप में अपनाया था.

>हिन्दी भाषा ने आज़ादी के आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी.

>हिन्दी भाषा, इंडो-यूरोपीय भाषा परिवार की इंडो-ईरानी शाखा के इंडो-आर्यन समूह से जुड़ी है.

>हिन्दी भाषा को दुनिया भर में समझने, बोलने, और पसंद करने वाले लोग काफ़ी संख्या में हैं.

>हिन्दी में डिग्री करने के बाद, कंटेंट राइटर या एडिटर के तौर पर काम किया जा सकता है. 

>हिंदी एक प्राचीन भाषा है जो आज दुनिया की चौथी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है.

​>1965 में हिंदी केंद्र सरकार की एकमात्र कामकाजी भाषा बन गई.

>14 सितंबर 1949 को भारत सरकार ने हिंदी भाषा को राजभाषा के रूप में स्वीकार किया। इसे मनाने के लिए, हम 14 सितंबर को “हिंदी दिवस” ​​मनाते हैं।.

>लगभग 77% भारतीय हिंदी पढ़, लिख, बोल या समझ सकते हैं।.

>1913 में, दादा साहब फाल्के द्वारा पहली हिंदी फिल्म, राजा हरिश्चंद्र रिलीज़ की गई थी।.

>‘योग’, ‘कर्म’, ‘खाकी’, ‘पायजामा’ और ‘मंत्र’ जैसे शब्द हिंदी से लिए गए हैं।

अध्यापक

Hindi_edited.jpg

               M A 

bottom of page